तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर मैदान पर वापसी करने को तैयार हैंतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के ब्रेक के बाद अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम- मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं। 27 वर्षीय गेंदबाज हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, इसलिए उन्हें निर्धारित क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।
Jasprit Bumrah is looking forward to returning to professional cricket after a short break he took for his marriage. He has joined the Mumbai Indians squad and is currently serving a 7-day mandatory quarantine ahead of the Indian Premier League 2021. Bumrah is yet to hit the field for his training but he is leaving no stone unturned to get into the groove.
#IPL2021 #JaspritBumrah #MumbaiIndians